निघासन: निघासन में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, विशाल शोभायात्रा में गूंजे 'जय वाल्मीकि' के नारे
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन नगर पंचायत में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें राम दरबार सहित महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों का स्मरण किया गया। शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से प्रारंभ होकर पलिया, ढखेरवा, झंडी और सिंगाही रोड से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची।