बोलबा: बोलबा सहित आसपास के गांवों में धूमधाम से मनाया गया सोहराय पर्व, दीक्षा गांव में दिखा अनोखा नज़ारा
Bolba, Simdega | Oct 22, 2025 बोलबा सहित आसपास के गांव में धूमधाम के साथ बुधवार को दोपहर 3:00 बजे सोहराय पर्व मनाया गया ।इस मौके पर गांव में गोवर्धन पूजा के बाद गाय बैल को तिलक लगाकर उन्हें उरद सहित अन्य सब्जियों का बनाकर दाना खिलाया गया ।जिसके बाद चरवाहों को आंगन में बिठाकर उन्हें पारंपरिक तरीके से पूजन पाठ कर नाचते झूमते हुए कार्यक्रम का सभी लोगों ने आनंद लिया।