हुज़ूर: रीवा: रॉयल राजपूत संगठन ने व्यंकट रमण सिंह का बोर्ड लगाने हेतु महापौर व निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
स्टेट के महाराजा वेंकट रमण सिंह जूदेव का योगदान हमारे क्षेत्र के इतिहास में अत्यंत ही महत्वपूर्ण रहा है। महाराजा वेंकट रमण सिंह जूदेव की शहर के मध्य में प्रतिमा विद्यमान होने से यह चौराहा स्टैचू चौराहे के नाम से जाना जाता रहा है। लेकिन वर्तमान में हर एक व्यक्ति की जुबान पर घोड़ा चौराहा का उद्बोधन किया जाता है।