कैलारस: वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, ठाठीपुरा बीट से 7 जेसीबी सहित 12 हेक्टर वन भूमि मुक्त, 6 मामले दर्ज
कैलारस। कैलारस जनपद की ठाठीपुरा पंचायत में वन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की। जिसमे 7 JCB, 3 रेंज के वन फोर्स की मदद से 12 हेक्टर वन भूमि को मुक्त कराया गया है। वही लालसिंह, भूरा, धर्मवीर गुर्जर निवासी पाटोन, मुन्ना सिंह गुर्जर निवासी पट्टे का पुरा, संजय ओर सिरिया आदिवासी पर मामला दर्ज किया है। कार्यवाई 21 सितंबर को दोपहर 12 से 4 बजे की है।