रतनगढ़: कुंड में डूबने से 43 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, रतनगढ पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम,,<nis:link nis:type=tag nis:id=रतनगढ़ nis:value=रतनगढ़ nis:enabled=true nis:link/>
गांव सांगासर में पानी की कुंड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज सोमवार को गांव सांगासर निवासी भागीरथ पुत्र खिराजा राम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। कि उनका छोटा भाई 43 वर्षीय बीरबल आज सोमवार सुबह कर्षि कार्य करने खेत गया था। पड़ोसी के खेत मे बनी पानी की कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से बीरबल कुंड में गिर गया और पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई