सतना एवं मैंहर जिले के गाव गाव में स्लामिया कमेटी कुलगड़ी गरीब मुस्लिम कन्याओ का विवाह करवाने के लिए जानी जाती है। उसी क्रम 16/11/2025 को कुलगड़ी में गरीब कन्याओ का जन सहयोग से होगा विवाह जिसका रजिस्ट्रेशन कार्य हुआ प्रारंभ। रजिस्ट्रेशन करवाने स्लामिया कमेटी के मो मोबाइल नंबर 9340076502 के साथ कुलगड़ी गाव पहुच संपर्क करने की अपील की है।