बड़वानी: सांसद श्री पटेल ने ग्राम लिंबई में तेंदुए के हमले में मृतक बालिका के परिवार से मुलाकात की, आर्थिक सहायता दी
ग्राम लिम्बई में तेंदुए के हमले से विगत दिवस मासूम बालिका के असमय निधन की दुःखद घटना पर लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने आज सोमवार परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की ओर शोकाकुल परिवार से चर्चा की गई।वहीं ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वनमंडल अधिकारी को हमलावर तेंदुए को शीघ्र पकड़ने एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।