4 जनवरी से गायब सौरी चकला गाँव का करण कुमार टोप्पो(40) की लाश ढोलिया नदी से मिली। उसकी हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है और दोष फुफेरे भाइयों पर लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में सोमवार की शाम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस के द्वारा तफ्तीश की जा रही है।