गाडरवारा: नवरात्रि में ग्राम पंचायत साहवन में पलकें खोलती माता रानी की मूर्ति के दर्शन करने पहुंच रहे भक्त
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत साहवन में माता रानी की पलके खोलती हुई मूर्ति विराजमान हुई है बड़ी संख्या में भक्त माता रानी की मूर्ति देखने पहुंच रहे हैं सभी भक्त माता रानी के जरूर दर्शन करें माता रानी की पलके खोलते हुए मूर्ति आस्था का केंद्र बनी, शनिवार के दिन हमने जाकर जानकारी ली।