शिवसागर: शिवसागर थाने के चमरहा गाँव में विकास कुमार के घर से चोरों ने लाखों का सामान चुराया, पुलिस जांच में जुटी
शिवसागर थाने क़े चमरहा गाँव में बुधवार -गुरुवार की रात करीब 2 बजे क़े करीब पीड़ित विकास कुमार क़े घर से चोरो ने चोरी कर लाखों का समान ले उड़े। वही इस चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में FIR दर्ज कर दिया दिया है। जहाँ इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया की इस चोरी की घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।