राघोपुर: रुस्तमपुर के सुकुमारपुर दियारा में एलटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सात शराब भट्ठियां ध्वस्त, 30 हज़ार लीटर जावा नष्ट
रविवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एलटीएफ टीम ने बड़ी कार्रवाई की। रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारा में गंगा नदी के किनारे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई एलटीएफ प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें टीम ने त्वरित और सख्त कदम उठाया।छापेमारी के दौरान मौके से सात देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।