भोरे थाना क्षेत्र के छठियाव पंचायत के मुखिया चुन्नू मिश्रा की आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद मुखिया संघ में आक्रोश है। संघ ने पुलिस की कार्यवाही पर कड़ा एतराज जताते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। मुखिया संघ का कहना है कि वह चुप नहीं बैठेंगे और न्याय न मिलने की स्थिति में पूरे प्रखंड में चक्का जाम करेंगे।