मधेपुर: तरडीहा चौक के पास 110 लीटर देसी शराब बरामद, धंधेबाज फरार, एफआईआर दर्ज
मधेपुर थाने के तरडीहा चौक के पास पुलिस ने सोमवार रात नौ बजे 110 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। हालांकि, बाइक सवार दोनों शराब धंधेबाज बोरी में पॉलीथिन में रखा चुलाई शराब फेंककर बाइक के साथ फरार हो गया। फेंके गए जूट की बोरी में 22 पॉलीथिन में 110 लीटर देसी चुलाई शराब पुलिस ने बरामद किया