पूर्णागिरि: सड़क के सर्वे के दौरान पांव रपटने से खाई में गिरे ग्राम प्रधान, सिर में आई चोट
खाई में गिरने से एक ग्राम प्रधान चोटिल हो गए। घायल प्रधान का टनकपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक आज 6 नवंबर की शाम बुड़म के ग्राम प्रधान त्रिलोक राम (32) पुत्र जगदीश राम गांव की सड़क के सर्वे के लिए सर्वे की टीम के साथ गए हुए थे। इसी दौरान पांव रपटने से वे सीधे खाई में जा गिरे।