जयनगर नप0 के स्टेशन चौक स्थित होटल सनचलको द्वारा होटल का कचरा सड़क पर ही फेक दिया जाता है ,उक्त कचरा के साथ प्लास्टिक थैली भी होती है जिस कारण पशुओं द्वारा कचरा खाने के दरम्यान प्लास्टिक की पन्नी पशुओं के गला में अटक जाने के कारण कई का मौत हो चुका है ,चाय दुकानदार द्वारा भी कचरा को फेका जाता है ।