शाहनगर: दीपावली की खुशियों के बीच देवरा पिपरिया में मातम, जंगल में मिला लापता व्यक्ति का शव
दो दिन पूर्व देवरा पिपरिया में गुम हुए 45 वर्षीय व्यक्ति का शव आज जंगलों में मिला है।मामले की गुमशुदी की रिपोर्ट शाहनगर थाने कल 19 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी।जिसका शव आज सोमवार को जंगल में मिला।आज सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शाहनगर पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है।