चैनपुर: चैनपुर पल्ली पहुंची जुबली क्रूस आशा तीर्थ यात्रा, भव्य स्वागत किया गया
चैनपुर पाली में प्रभु यीशु के 2025 वें जयंती वर्ष पर सोमवार के दोपहर 1:00 जुबली क्रूस आशा तीर्थ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यह जुबली क्रूस जर्माना पारिस से लेकर धर्मवलंबी चैनपुर सीमा शंख नदी तक पहुंचे जहां जुबली क्रूस के आगमन के स्वागत में पहले से पहुंचे चैनपुर पल्ली के धर्मालंबियों ने फादर पवन लकड़ा की अगुवाई में स्वागत हुवा।