पाकरटांड: राजकीय रामरेखा महोत्सव की तैयारी को लेकर रामरेखा धाम विकास समिति की रामरेखा धाम में बैठक
राजकीय रामरेखा महोत्सव की तैयारी को लेकर रामरेखा धाम विकास समिति की गुरुवार को 1:00 बजे धाम में बैठक हुई ।बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा का मौके पर आयोजित रामरेखा महोत्सव में राज्य के मुख्यमंत्री का आगमन हो सकता है ।इधर धाम के संरक्षक कौशल राज सिंह देव ने कहा कि समिति की ओर से सभी प्रकार की तैयारी जोरों से की जा रही है।