आलापुर: हजियापुर में दबंगों ने नवनिर्मित चकमार्ग तोड़ा, लेखपाल और सचिव ने दर्ज कराया मुकदमा
अंबेडकरनगर जिले के टँड़वा मिश्र में सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत पंचायत सचिव राजीव कुमार और लेखपाल अंकुर चौरसिया ने शुक्रवार को शाम 5 बजे मुकदमा दर्ज कराया है।बताया गया कि हजियापुर में चकमार्ग लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान की उपस्थिति में पुलिस की निगरानी में बनाया गया था।19 नवम्बर की रात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त चकमार्ग तोड़ दिया।