धनोरा: सड़क हादसे में अधेड़ घायल, इलाज जारी
Dhanora, Seoni | Nov 27, 2025 धनोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सच पानी के पास एक अधेड़ को मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार घायल कर दिया पुलिस ने जानकारी देते बताएं कि साजपानी निवासी अमन सिंह पैदल खेत से घर की तरफ जा रहे थे तभी धनोरा की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल ने राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे अधेड़ घायल हो गया एंबुलेंस की मदद से धनोरा अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है