बालाघाट: गायखुरी क्षेत्र में चोरी के आरोपियों की हुई पहचान, CSP ने जल्द खुलासे की बात कही
गायखुरी क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने बड़ा अपडेट दिया है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे कंट्रोल रूम में मीडिया से चर्चा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह कराहलिया ने बताया कि चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीम लगा दी गई है। CSP ने जानकारी दी कि वारदात को अंजाम देने वाले बाहरी आरोपी हैं।