उमरेठ: उमरेठ में जाम में फंसी एंबुलेंस, हाट बाजार के दिन अतिक्रमण से पार्किंग मुश्किल, बिगड़ी स्थिति
उमरेठ में हाटा बाजार के दिन सडक पर लगने वाला जाम मुसीबत बन गया है। सडक पर जाम लगने से आवागमन कठिन हो गया है। शीलादेही चौक पर सबसे ज्यादा समस्या है। यहां ट्रकों के कारण जाम लगने से एंबुलैंस फंस गई। बुधवार को 6 बजे नागरिकों ने बताया कि शीलादेही चौक पर हर हाट बाजार के दिन जाम लगता है। बाजार मुख्य मार्ग पर लगता है। हाट बाजार के दिन सडकों पर भारी भीड रहती है।