शनिवार को बेहट थाना प्रभारी सतपाल भाटी ने बताया की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गागरो नदी पुल से एक नशा तस्कर अभियुक्त को 22 पववे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है l अभियुक्त का नाम पुलिस ने अमजद पुत्र अशरफ निवासी मुखियोवाली कलोनी थाना मिर्ज़ापुर बताया है l अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गया है l