कांकेर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी उत्सव पर कांकेर नगर के तीन बस्तियों में उत्सव पथसंचलन किया गया
Kanker, Kanker | Oct 11, 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी उत्सव के अवसर पर कांकेर नगर के तीन बस्तियों में उत्सव पथसंचलन शस्त्र पूजन मार्गदर्शन आज दिनांक 11 अक्टूबर दिन शनिवार शाम 4 बजे संपन्न हुआ पथसंचलन में जगह सुभाष वार्ड वासियों माताओं बहनों ने पुष्पवर्षा कर वंदे मातरम भारत माता की जय के नारों से स्वागत किया संचलन मोखला मांझी माता मंदिर से अन्नपुर्णापारा से