भीमपुर: मां दुर्गा प्रतिमा को अंतिम रूप देते मूर्तिकार, मां दुर्गा के पंडाल सजने लगे, प्रशासनिक अमला अलर्ट
Bhimpur, Betul | Sep 21, 2025 22 सितंबर से मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदे नवरात्रि प्रारंभ होने वाले है जिसको लेकर माता के पंडाल नगर में सजने लगे हैं और मूर्तिकार भी मां दुर्गा के प्रतिमा को अंतिम रूप देते नज़र आ रहे हैं । नगर में इन दिनों मां दुर्गा की विशेष प्रतिमाएं अलग अलग रूपों में बनाई जा रही है,ओम आर्ट्स के संचालक मूर्तिकार द्वारा विगत वर्षों से मुर्ती बनाई जा रही है।