अतर्रा: अतर्रा हाईवे में तेज रफ्तार बाइक सवार वृद्ध ने खड़ी ट्रॉली में पीछे से मारी टक्कर, वृद्ध की हुई मौत
Atarra, Banda | Nov 22, 2025 अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अतर्रा हाईवे से सामने आया है जहां कल शुक्रवार की रात वृद्ध बांदा से सेमरिया अंश कोरिन पुरवा जा रहा था तभी अतर्रा हाईवे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार वृद्ध खड़ी ट्राली पर पीछे से जा घुसा जब वृद्ध को ग्रामीणों ने खून से लखपत देखा तो अतर्रा सीएससी पर भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों द्वारा देखते ही वृद्ध को मृत घोषित कर दिया है वहीं सूचना