बंदरा: बगाही गांव स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों का सामान चोरी
मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत अंतर्गत बंगाही गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-01 में अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये के सामान चोरी कर लिया। इस मामले की लेकर शनिवार दोपहर करीब दो बजे में आंगनबाड़ी सेविका गीता कुमारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना बीते गुरुवार रात कि बताई जा रही है।