ग्वालियर गिर्द: मकान में बन रही थी घटिया सॉस, 384 बोतलें ज़ब्त, जाँच के लिए नमूने भेजे गए
खाद्यसुरक्षा अधिकारियों की टीम ने रामजानकी पुरम में गुरुवार शाम को संचालित एक सॉस फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई कर वहां से 384 बोतलों को जप्त किया गया है. इनमें 288 बोतल चिली सॉस की है जबकि 96 बोतल है वेजिटेबल सॉस की है एक आवासीय परिसर में संचालित इस फैक्ट्री को आलोक बघेल चला रहा था लेकिन उस पर न तो वैध रजिस्ट्रेशन नहीं था न ही स्वास्थ्य विभाग का मार्का.