घटना पीवी 33 के पास पुल का है हादसे के समय वाहन में मौजूद चालक और उसकी नौनिहाल 5साल की छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हालत बिलकुल नाजुक जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया,यह कोई पहली घटना नहीं है। इस पुलिया पर ऐसे हादसे अब आम बात हो चुकी है।कई बार यहां दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ना तो पुलिया का चौड़ीकरण किया गया,ना ही सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम किए गए।