सनावद: सनावद में बांकुर नदी पुल से गिरी कार, वाहन सवार चार युवक सुरक्षित निकाले गए, मौके पर पहुंचे AD एसपी और एसडीओपी
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के सनावद नगर के इंदौर इच्छापुर मार्ग पर स्थित बांकुर नदी पुल से शनिवार रात 10 बजे एक एक्सयूवी कार पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिर गई।गनीमत रही कि कार नदी में नहीं गिरी वरना बड़ी घटना हो सकती थी।राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी आरएस ठाकुर तत्काल मौके पर पहुंचे। और किसी भी तरह कार में सवार 3 युवकों को बाहर निकाला।