बिक्रमगंज: बिक्रमगंज के गुलज़ारबाग में सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ
विक्रमगंज स्थित गुलज़ारबाग तक जाने वाली छोटी मस्जिद मार्ग की जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का आज मंगलवार को 11 बजे में शुभारंभ किया गया है। यह परियोजना पिछले सत्र के फंड से स्वीकृत बताई जा रही है। लंबे समय से खराब हालत में रहने के कारण इस मार्ग से आम लोगों और नमाज़ के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।