बेमेतरा: अतरिया गांव के महामाया मंदिर के पास सूखे तालाब में अचानक आया पानी, ग्रामीणों ने कहा- यह चमत्कार है
बेमेतरा जिले के अतरिया गांव में स्थित महामाया मंदिर के पास स्थित सूखे तालाब में अचानक पानी आने से क्षेत्र में आश्चर्य और श्रद्धा का माहौल बन गया है। लंबे समय से सूखा पड़ा यह तालाब अचानक जल से भर गया, जिसे देखकर ग्रामीणों ने इसे देवी महामाया का चमत्कार बताया,तालाब के आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।