टंगराटोली में समाजसेवी के द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब असहायो के बीच किया गया कंबल का वितरण।सिसई प्रखंड क्षेत्र के कार्तिक ऊरांव स्कूल टंगरा टोली में बढ़ते ठंड को देखते हुए समाजसेवी जलेश्वर उरांव के द्वारा कंबल का वितरण किया गया।बताया गया कि अभी पूरे क्षेत्र में कनकनी बढ़ी हुई है।ऐसे में कई गरीब असहाय लोग हैं जिनके पास ठंड भगाने के लिए कंबल तक नहीं है।