नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गोपालपुर से जेंजरा के बीच सड़क का नवीनीकरण का काम शुरू कराया है। लेकिन गोपालपुर के पास डायवर्सन सड़क नहीं बनाई गई है। सड़क पर काम चलने की वजह से रोज वाहन फंस रहे हैं। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के समय यहां कीचड़ होने से वाहन फंस रहे थे। सड़क के एक ओर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है।