नरवर: नरवर तहसील के मगरौनी निजामपुर में पटवारी ने किसान की फॉर्मर आईडी सत्यापित नहीं की, किसान को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा
नरवर तहसील के मगरौनी निजामपुर निवासी कल्याण मोदी ने बताया कि उसकी भूमि सुनारी में जमीन है जिसका उसने तीन महीने पहले विधिवत ऑनलाइन फॉर्मर ID के रजिस्ट्रेशन किया है जिसके बाद उसने पटवारी से सत्यापन करने के लिए कहा तो पटवारी लगातार गुमराह कर रहा है जिसकी शिकायत लेकर आज नरवर तहसीलदार के पास आया है