नारायणपुर जिले को एक बार फिर महिला नेतृत्व मिला है। राज्य सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के तहत जिले की नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता जैन ने सोमवार सुबह 11 बजे विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। वे जिले की 17वीं कलेक्टर एवं दूसरी महिला कलेक्टर हैं। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही कलेक्टर जैन ने प्रशासनिक सक्रियता दिखाते हुए अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली।