रोहिणी: मंगोलपुरी: राकेश जाटव ने कराई पार्क की सफाई, क्षेत्रवासियों को मिलेगा स्वच्छ वातावरण
मंगोलपुरी: राकेश जाटव ने कराया पार्क की सफाई, क्षेत्रवासियों को मिलेगा स्वच्छ वातावरण मंगोलपुरी विधानसभा के वार्ड 49 में पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं निगम पार्षद श्री राकेश जाटव धर्मरक्षक जी ने आज S ब्लॉक नरवरिया पार्क के पास स्थित पार्क की JCB से सफाई करवाई। यह पार्क लंबे समय से घास और झाड़ियों से जंगल का रूप ले चुका था।