सनावद: बेड़ियां के पास गंगेश्वर आश्रम में संत श्री नर्मदानंद बाप जी का नर्मदा परिक्रमा के दौरान हुआ स्वागत
बेड़ियां के समीप गंगेश्वर आश्रम जयखड मे मंगलवार को राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 अवधुत श्री नर्मदानंद बाप जी नज़र निहाल आश्रम ओम्कारेश्वर द्वारा मां नर्मदा जी की पैदल परिक्रमा में जाने के दौरान बेड़ियां के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभागचन्द पटेल सहित फनगाव के गणेश पटेल,देवेन्द्र सामेडिया, मिश्रीलाल पटेल,दुलिचद धोगडिया व मोगावा के कमल पटेल सहित साथियों ने स्वागत