रफीगंज: रफीगंज में आग से सुरक्षा की बड़ी पहल, गांव-गांव पहुँचा अग्निशमन दल, मॉकड्रिल ने जीता लोगों का दिल
रफीगंज प्रखंड के मई बिगहा, मसौंधा और चरकावा गांवों में अग्निशामालय की टीम ने ग्रामीणों, किसानों और छात्रों के बीच शनिवार को दोपहर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया। आग से सुरक्षा को लेकर टीम ने जगह-जगह रोमांचक मॉकड्रिल का प्रदर्शन किया और पम्पलेट के माध्यम से जरूरी जानकारी दी, जिससे लोगों में सुरक्षा को लेकर नई समझ विकसित हुई।अभियान में अग्निक चालक निरज कुम