मनासा: बोरखेड़ा दातोली गांव में विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप, रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा
Manasa, Neemuch | Oct 20, 2025 गांव बोरखेड़ा दतौली में रविवार की रात उस समय दहशत फैल गई जब एक 13 से 14 फीट लंबा अजगर लोगों को दिखाई दिया,ग्रामीणों ने जिसकी सूचना सर्पमित्र प्रकाश बंजारा को दी । बालागंज निवासी प्रकाश बंजारा और सहयोगी मौके पर पहुंचे और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद देर रात उक्त अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया अजगर का वजन करीब 80 से 90 किलो बताया जा रहा।