देवास नगर: इंदौर-बैतूल हाईवे के धनतलाब घाट पर वाहन खराब होने से लगा जाम, चालक परेशान
इंदौर बैतूल हाईवे पर स्थित धनतलाब घाट पर वहान के खराब होने से लगा जाम वाहन चालक हो रहे परेशान देवास,इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित धनतलाव घाट पर रविवार शाम करीब 4:00 बजे से वाहन खराब हो जाने की वजह से लंबा जाम लगा हुआ है वाहन चालक निकालने के लिए मशक्कत कर रहे हैं वही पाइप से भरा एक ट्राला भी पलटी खा गया है जिसमें कोई जनहानी नहीं हुई है रविवार शाम 5:00 बज