गुमला: पुवाल में आग लगने से सरिता व बिलिंग बीरा के दो बच्चों की झुलसकर मौत
Gumla, Gumla | Nov 26, 2025 गुमला जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर पुआल में लगी आग से दो बच्चे गंभीर रूप से जल गए।पहली घटना कामडारा के सरिता गांव की है,जहां डेढ़ वर्षीय नमन लुगून पुआल के कुंबा में लेटा था और अचानक आग लगने से 90% जल गया।दूसरी घटना पालकोट के बिलिंगबीरा में हुई,जहां एक साल नौ माह की शोभा कुमारी पुआल में खेलते समय आग की चपेट में आने से दोनो को रिम्स रेफर किया जंहा मौत हो गई।