गारू: गारू प्रखंड: विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी का छतविछत शव बरामद
Garu, Latehar | Sep 27, 2025 गारू प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव की 45 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी की हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर कर दिया। जिसका शव शनिवार की सुबह 11 बजे ड्रोन कैमरे की मदद से बरामद किया गया। मामले पर प्रभात दास बारेसार थाना प्रभारी ने बताया कि शव को आंतरिक परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।