बबेरू: बेर्राव गांव में बाइक सवार दो युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया गया रिफर
Baberu, Banda | Oct 15, 2025 कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत राछा गांव के रहने वाले तीरथ पुत्र शिवलोचन उम्र 24 वर्ष, अजय पुत्र बबली उम्र 20 वर्ष। यह दोनों एक ही बाइक में सवार होकर आज बुधवार की समय 3:30 बजे अपनेघर जा रही थे तभी सामने से बेर्राव में पिकअप ने सामने से टक्कर मार दिया जिनको सीएचसी बबेरू में उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।