बीकापुर: जमोली खुर्द में पुत्र ने पिता पर हर्ष फायरिंग करते हुए धमकाने का आरोप लगाया, पुलिस को भेजा वीडियो, मुकदमा दर्ज
खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौरे चौकी के जमोली खुर्द की है, जहां निवासी संदीप तिवारी पुत्र संतोष तिवारी ने चौकी इंचार्ज चौरे बाजार राजेश कुमार पटेल को एक वीडियो देते हुए बताया कि उसके पिता ने लाइसेंस बंदूक से हर्ष फायर करते हुए परिवार वालों को उल्टा सीधा बोला है, जिसकी जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज कराया है ।