नौतनवा: हरदीडाली चौराहे पर बाइक में सर्प देखने के लिए लगी भीड़
मंगलवार को 4 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे पर एक खड़ी बाइक में सर्प निकलने की सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के मुताबिक हरदीडाली चौराहे पर गोपाल वर्मा नाम के व्यक्ति जो नौतनवां निवासी हैं वे कपड़े की दुकान हरदीडाली चौराहे पर किए हैं। नौतनवां जा रहे थे तभी सर्प का कुछ हिस्सा दिखाई दिया तो बाइक स्वामी की होश उड़ गई।