पथिक सेना संगठन ने भरतपुर संभाग के लिए नया नेतृत्व घोषित किया है। बयाना के दमदमा रोड निवासी सुरेन्द्र खटाना कैमरी को संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष गोपाल सिंह बस्सी ने की है।