चकिया: हरौड़ा में बारिश के बाद गिरा मकान, मलबे में दबकर चार लोग गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
चकिया तहसील के हरौड़ा गांव में कल बीते सोमवार रात्रि 10 बजे मूसलाधार बारिश के दौरान पारस राम का मकान भरभराकर गिर गया। इस हादसे में मकान में मौजूद चार लोग दब गए। घायलों में दुर्गावती (35), पूजा (32), मनसा देवी (55) और सनम (16) शामिल हैं। ग्रामीणों ने तत्काल मदद कर चारों घायलों को मलबे से बाहर निकाला कर इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।