शुक्रवार की शाम साढ़े 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली के थानाभवन थाना पुलिस व एंटी नारॅकोटिक्स टीम मेरठ की संयुक्त कार्रवाई में जलालाबाद के पास से बागपत जिले के गांव बौढ़ा निवासी नशा तस्कर राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से करीब ₹16 लाख कीमत का 61 किलो 180 ग्राम गांजा, तस्करी में प्रयुक्त कार और 5390 रूपए की नकदी बरामद की गई है।