पडरौना: भीषण शीतलहर में लापरवाही, कुशीनगर मेडिकल कॉलेज परिसर में अलाव नहीं; मरीज-तीमारदार ठंड में ठिठुरने को मजबूर <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
कुशीनगर में भीषण शीतलहर के बीच कुशीनगर जिला चिकित्सालय से संबद्ध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में मरीज और तीमारदार ठंड से बेहाल नजर आए। दूर-दराज क्षेत्रों से मोटरसाइकिल और सरकारी-निजी एम्बुलेंस से इलाज कराने पहुंचे लोगों के लिए अस्पताल परिसर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी। मरीजों का कहना है कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए तो हीटर की सुविधा है।